देहरादून:पथरिया पीर इलाके में पिछले साल जहरीली शराबकांड में आईआईटी रुड़की से जांच रिपोर्ट आने के बावजूद उसको पढ़ पाना पुलिस के लिए काफी मुश्किल भरा है. शराब की जांच रिपोर्ट में आईआईटी ने जिस तरह से उसमें रासायनिक पदार्थों का उल्लेख और उनके अनुपात का जिक्र किया है, उसे समझ पाने में देहरादून पुलिस ने असमर्थता जताई है. ऐसे में जांच रिपोर्ट से किसी तरह की मिलावट का कारण सरल रूप से स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. इस रिपोर्ट को समझने के लिए आईआईटी रुड़की को वापस कर दिया गया है. साथ ही आईआईटी प्रबंधन से आग्रह किया गया है कि इस रिपोर्ट को सरल और आसान शब्दों में उन्हें जांच रिपोर्ट दोबारा से भेजी जाए.
जांच रिपोर्ट का सरल भाषा में होने से ही सही बात को स्पष्ट करेगा- डीआईजी देहरादून
देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी के मुताबिक, शराब के सैंपल को लेकर आईआईटी रुड़की से आई जांच रिपोर्ट को समझने में दिक्कतें सामने आ रही हैं. रिपोर्ट में रसायन पदार्थों का जिक्र अनुपातों में होने के कारण उसे पढ़कर किसी तरह की बात स्पष्ट नहीं हो पा रही है, जबकि पुलिस को सरल रूप से शराब में किसी तरह की मिलावट वाली जानकारी मिलती तो उसमें अग्रिम कार्रवाई होती. फिलहाल, इस रिपोर्ट को दोबारा से सरल भाषा में भेजने का आग्रह रुड़की आईआईटी से किया गया है.