देहरादूनः पटेल नगर क्षेत्र में पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी के नाम पर चलाई जा रही नकली पान मसाला फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से दो युवकों को नकली माल बनाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. उनके पास से हजारों पैकेट नकली मसाला, मशीन आदि सामान बरामद हुआ है. आरोपी नकली पान मसाला और तंबाकू तैयार कर बेंगलुरू, कर्नाटक समेत दक्षिण भारत के अन्य राज्यों में सप्लाई करते थे.
पुलिस के मुताबिक, पटेल नगर के ऋषि नगर इलाके में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर तंबाकू मसाला फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. जहां पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान दो युवक नकली पान मसाला तैयार करते पुलिस हुए हत्थे चढ़ गए. मौके पर पुलिस टीम को फैक्ट्री से हजारों पैकेट नकली पान मसाला, तंबाकू भरने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन, प्लास्टिक सिलने की मशीन सहित अन्य सामग्री बरामद हुई है.