देहरादूनःबीते 9 फरवरी को देहरादून में भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बेरोजगार युवाओं ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान एक तरफ लाठीचार्ज हुआ तो दूसरी तरफ से पत्थरबाजी भी हुई थी. अब पुलिस पत्थरबाजी करने वाले आरोपियों के नाम और पता जुटा रही है. इसके लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का सहारा ले रही है. पुलिस की मानें तो पत्थरबाजों की पहचान होने के बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि बीती 9 फरवरी को घंटाघर और गांधी पार्क के आस-पास भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले युवाओं ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस पर पत्थर भी बरसाए थे. इसके साथ ही आस-पास लगे होर्डिंग और अन्य संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया था. इसके बाद पुलिस को युवाओं पर लाठीचार्ज करना पड़ा था. इस मामले में बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत अन्य युवाओं को गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ेंःलाठीचार्ज पर आई जांच रिपोर्ट के बाद उठने लगे सवाल, कई बातों का जवाब मिलना बाकी