ऋषिकेश: लॉकडाउन के चलते लगातार सामाजिक संस्थाएं अभी तक शहरी क्षेत्रों में राशन उपलब्ध करवा रहे थे, इसके बाद अब पुलिस और सामाजिक संगठनों ने ग्रामीणों तक राशन उपलब्ध करवाने का बीड़ा उठाया है. राशन बांटने के दौरान किसी भी प्रकार से सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन न हो, उसके लिए रायवाला पुलिस द्वारा जरूरतमंद लोगों के नाम लिखकर राशन लेने के लिए पात्र लोगों की जांच कर राशन बांटा जा रहा है.
हर जरूरतमंद तक पहुंच रहा राशन लॉकडाउन के चलते रोज ध्याड़ी मजदूरी कर कमाने वाले लोगों के सामने खाने का संकट आ गया है. जिसको देखते हुए प्रशासन के अलावा कई सामाजिक संस्थाएं जरूरतमंद लोगों को पका हुआ खाना एवं सूखा राशन वितिरत कर रही है. संस्थाओं को राशन वितरित करते समय सबसे बड़ी समस्याएं जो आ रही है वह है भीड़ को कंट्रोल करना.
जिसको देखते हुए रायवाला पुलिस द्वारा अपने क्षेत्र में लगातार लोगों का नाम-पते का विवरण दर्ज कर पुलिस टीम द्वारा घर जाकर जांच की जा रही है. जो व्यक्ति जांच में सचमुच में राशन लेने का पात्र पाया जा रहा है, उसको राशन वितरित करवाया जा रहा है. सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कोठारी ने कहा कि उनके द्वारा पहले दिन से ही लोगों तक राशन पंहुचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब वे पुलिस के साथ मिलकर ग्रामीणों तक राशन पंहुचाने का जिम्मा उठा रहे हैं.
पढ़े: देहरादून: ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को करना पड़ रहा वेतन का इंतजार
थानाध्यक्ष हेमंत खंडूरी ने बताया कि लगातार ऐसे लोगों की सूची बनाकर जांच की जा रही है कि वे राशन के पात्र है या नही. जिसके अगले दिन ही राशन वितरित किया जा रहा है. उन्होंने अपनी व्यवस्थाओं पर विश्वास जताते हुए बताया कि रायवाला क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा.