विकासनगर:28 जून की रात हरबर्टपुर में 8 लाख की चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया है. आरोपी ने ज्वेलरी को जिस सुनार के यहां बेचा था, वह सुनार फरार चल रहा है. चोरी का खुलासा करने के पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं.
हरबर्टपुर निवासी बलजीत सिंह पुत्र अपार सिंह ने विकासनगर थाने में बीते 29 जून को थाने में तहरीर दी थी. बलजीत सिंह ने बताया कि वह अपनी माता को इलाज कराने के लिए अपने परिवार के साथ बाहर गए थे. 28 की रात्रि करीब 10 बजे जब घर लौटे तो अज्ञात चोरों द्वारा घर से ज्वेलरी एवं नकदी चोरी कर ली है. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी. पुलिस ने आज सोमवार को यूपी के सहारनपुर निवासी नासिर पुत्र कमरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने घर से चुराई गई ज्वेलरी को फुरकान पुत्र अब्दुल कलाम (निवासी बेहट थाना बेहट जनपद सहारनपुर, हाल निवासी ग्राम पठेड थाना चिलकाना सहारनपुर) को ढाई लाख में बेच दी है. इस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्त द्वारा बताए गए सुनार की दुकान पर दबिश दी गई, तो वह दुकानदार वहां से फरार हो गया. पुलिस ने सुनार की दुकान को स्थानीय पुलिस के माध्यम से सीज करा दिया है.
पढ़ें-रुद्रपुर में महिला समेत चार नशा तस्कर गिरफ्तार, बरामद हुई एक किलो अफीम
विकासनगर थाना प्रभारी रविंद्र शाह ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से बैंक की पासबुक बरामद की है, जिसमें 2 लाख 20 हजार रुपए चोरी के जमा किए गए थे. साथ ही चोरी के ₹80 हजार में एक एक्टिवा और एक 25 हजार का फोन खरीदा. आरोपी ने जिस खाते में पैसा जमा किया वह खाता उसकी पत्नी के नाम है.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में करीब 15 मुकदमे दर्ज हैं. अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की अन्य जनपदों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.