ऋषिकशःट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर मुनिकी रेती थाना पुलिस अब सख्त हो गई है. पुलिस ने दिन के साथ ही अब रात में भी ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में पुलिस ने कई वाहनों को सीज किया है. साथ ही 80 वाहनों के चालान काट कर हजारों रुपए का जुर्माना भी वसूला है.
दरअसल, टिहरी एसएसपी नवनीत भुल्लर के निर्देश पर मुनिकी रेती थाना पुलिस ने दिन के साथ-साथ अब रात को भी वाहनों की चेकिंग करनी शुरू कर दी है. पहले दिन चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 11 दोपहिया वाहन ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामले में सीज किए. जबकि, 6 नाबालिग बच्चों को दोपहिया वाहन पर रफ ड्राइविंग करते हुए पकड़ा है.
ये भी पढ़ेंःअब टेंपो चालकों को शीशे पर ट्रैफिक इंचार्ज और आपातकालीन नंबर लिखना होगा अनिवार्य