देहरादून :मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत इस्तीफे की मांग पर अड़े कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व सीएम हरीश रावत समेत तमाम नेताओं को पुलिस ने हाथीबड़कला बैरिकेडिंग के पास से हिरासत में ले लिया है, पुलिस ने इन कांग्रेसियों को वाहनों में भरकर पुलिस लाइन ले गयी है.
कांग्रेस का राजभवन कूच, पूर्व सीएम हरीश रावत समेत कई कांग्रेसी पुलिस हिरासत में - Police detained former CM Harish Rawat
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश के बाद कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ राजभवन कूच किया. इसी दौरान पुलिस ने पूर्व सीएम हरीश रावत समेत तमाम नेताओं को पुलिस ने हाथीबड़कला बैरिकेडिंग के पास से हिरासत में ले लिया है, पुलिस ने इन कांग्रेसियों को वाहनों में भरकर पुलिस लाइन ले गयी.
पूर्व सीएम सहित कई कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में लिया
बता दें कि नैनीताल हाई कोर्ट ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश के बाद कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस सीएम त्रिवेंद्र से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग कर रही है. सरकार बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेसी राजभवन के लिए कूच कर रहे थे.
Last Updated : Nov 18, 2020, 4:42 PM IST