उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेसियों ने किया विधानसभा कूच, प्रदेश प्रभारी और अध्यक्ष समेत पूर्व सीएम हरदा पुलिस हिरासत में - देहरादून पुलिस ने कई कांग्रेसियों को हिरासत में लिया

बेरोजगारी के मुद्दे पर सोमवार को शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने विधानसभा कूच किया था. हालांकि, पुलिस ने उन्हें रिस्पना पुल से पहले ही रोकने की कोशिश की. लेकिन जब कांग्रेसी नहीं मानें तो पुलिस उन्हें हिरासत में ले लिया.

congress
कांग्रेसियों को पुलिस ने लिया हिरासत में.

By

Published : Dec 21, 2020, 5:18 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले कांग्रेस ने सरकार को सड़क से लेकर सदन तक घेरने की पूरी कोशिश की, जहां कई मुद्दों पर कांग्रेस के विधायक सदन के अंदर सरकार पर हमलावर हुए तो वहीं, सड़कों पर यूथ कांग्रेस ने 'रोजगार दो या गद्दी छोड़ दो' नारे के साथ विधानसभा कूच करने की कोशिश की. विधानसभा घेराव में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत अन्य नेता मौजूद रहे.

पढ़ें-दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि के साथ सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

विधानसभा घेराव के लिए सबसे पहले सैकड़ों कांग्रेसी रेस कोर्स स्थित बन्नू स्कूल में एकत्रित हुए, जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है. इसके बाद सभी ने विधानसभा कूच किया. हालांकि, कांग्रेसियों को पुलिस ने रिस्पना पुल से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया.

इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के भी तीखी नोकझोंक भी हुई. इस दौरान कांग्रेसियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने कांग्रेसियों वहां से हटाने की काफी कोशिश की, लेकिन जब वे नहीं हटे तो पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी कांग्रेसियों को हिरासत में लिया. जिसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, विधायक काजी निजामुद्दीन समेत तमाम सैंकड़ों कार्यकर्ता हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details