देहरादून:राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े हुए वंशिका हत्याकांड में अब कई अहम जानकारियां निकल कर सामने आ रही है. आरोपी युवक हत्याकांड को अंजाम देने के पहले सड़क पर पिस्टल हाथ में लिये 15 से 20 मिनट तक मंडरा रहा था. युवक की इस हरकत को देखकर पास में ही स्टोर संचालित करने वाली साक्षी घबरा गई ने इसकी सूचना 100 नंबर पर पुलिस को दी लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और वंशिका को युवक ने गोली मार दी. अगर, पुलिस समय रहते कॉल पर एक्शन लेती तो वंशिका की जान बच सकती थी.
बता दें कि आम दिनों की तरह वंशिका अपनी सहेली के साथ स्टोर पर सामान लेने पहुंची और वंशिका के इंजतार में कॉलेज हॉस्टल के बाहर सड़क पर पिस्टल लेकर घूम रहे आदित्य तोमर ने उसे मौत के घाट उतार दिया. प्रत्यक्षदर्शी स्टोर संचालिका साक्षी इस घटनाक्रम के बाद सदमे में है. उनके भाई का कहना है कि वह इस घटना के बहुत घबरा गई है.
वंशिका की मौत पर खत्म हुआ बेइज्जती का बदला:जानकारी के मुताबिक, आरोपी आदित्य तोमर ने वंशिका की एक फोटो पर कॉमेंट किया था. जिसके बाद कॉलेज के ही कुछ सीनियर ने आदित्य की इस हरकत के लिए उसे वंशिका का पैर छुने को कहा था. जिसके बाद आदित्य के मन यह बेज्जती घर कर गई. वहीं, वारादत को अंजाम देने से पहले आरोपी वंशिका पर सीनियर को बुलाने का दबाव बना रहा था. जिन्होंने वंशिका के पैर छुआकर आदित्य से माफी मंगवाई गई थी.
ये भी पढ़ेंः वंशिका हत्याकांड: FB कमेंट और आदित्य का अपमान बना हत्या की वजह, पढ़िए मर्डर मिस्ट्री की पूरी कहानी
बताया जा रहा है कि किन्हीं कारण से सीनियर छात्र घटनास्थल पर नहीं पहुंच सके. जिसके बाद आदित्य ने वंशिका की गर्दन से पिस्टल सटाकर फायर झोंक दिया और घटना को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया. ऐसे में वंशिका को जख्मी देख आसपास के लोग कार से उसे नजदीकी निजी अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. ऐसे में आदित्य तोमर की बेइज्जती का बदला वंशिका की मौत पर खत्म हुआ.
एसएसपी की सफाईःवंशिका हत्याकांड में समय से पुलिस के नहीं पहुंचने पर देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में लेटलतीफी जैसी बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है. एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी के मुताबिक, इस मामले में डायल 112 में जो सूचना स्थानीय लोगों द्वारा दी गई थी. उसमें पहले थाने को फिर चीता पुलिस और रायपुर थाना इंचार्ज को बताया गया था. घटना की सूचना मिलने के बाद लगभग 7 मिनट पर पुलिस वहां पहुंची. ऐसे में फिलहाल कोई लेटलतीफी की बात सामने नहीं आई है. लेकिन इसके बावजूद मामले पर जांच की जा रही है.