देहरादूनः कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर देहरादून पुलिस ने 1 लाख 19 हजार से ज्यादा चालान किए हैं. जी हां, पुलिस ने मास्क न पहनने पर 30,382, सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर 85,795 और पुलिस एक्ट में 2961 चालान कोरोना की दूसरी लहर के दौरान किए हैं. एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत की मानें तो दूसरी लहर में एक करोड़ 70 लाख से ज्यादा की धनराशि वसूली गई है.
देहरादून जिले में एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर कोरोना कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक रूप से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई किया गया. इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सरकार की गाइडलाइन का पालन को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया. अभी भी कार्रवाई जारी है. इसके बावजूद लोग कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःकोरोना की लहर आए या जाए, कुछ भी हो जाए, ये नहीं सुधरेंगे