उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व PCC चीफ किशोर उपाध्याय की 'वांटेड' बहू पर 1 हजार का इनाम घोषित, जानें पूरा मामला - dehradun crime news

पूर्व पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय की बहू पर पुलिस ने एक हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. मामला करोड़ों की धोखाधड़ी से जुड़ा है. पुलिस ने महिला की तलाश तेज कर दी है.

kishore upadhyay
kishore upadhyay

By

Published : Jan 13, 2021, 10:02 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 10:11 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड कांग्रेस के कद्दावर नेता व पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की फरार बहू नाजिया के खिलाफ पुलिस ने एक हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. उन पर राजनीतिक फायदा उठाकर कई लोगों के साथ अवैध प्रॉपर्टी और साझेदार कंपनियों के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है. इससे पहले पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के भाई सचिन उपाध्याय भी धोखाधड़ी और फ्रॉड जैसे मामलों में जेल जा चुके हैं. ऐसे में सचिन उपाध्याय के गैरकानूनी कारनामों में वांछित चल रही नाजिया के खिलाफ भी अब एक हजार रुपए इनाम घोषित किया गया है. पुलिस ने नाजिया की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं.

नाजिया के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी

एसपी सिटी श्वेता चौबे से मिली जानकारी के मुताबिक, 2 दिन पहले ही पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की बहू नाजिया के खिलाफ एक हजार रुपए का इनाम घोषित हुआ है. उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. थाना राजपुर प्रभारी राकेश शाह के मुताबिक नाजिया की गिरफ्तारी को लेकर अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही नाजिया की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

पढ़ेंः गदरपुर: चोरी के इल्जाम में युवक की लाठी-डंडों से पिटाई, वीडियो वायरल

अवैध प्रॉपर्टी और कंपनियों की आड़ में धोखेबाजी का आरोप

पुलिस के मुताबिक, किशोर उपाध्याय के राजनीतिक रुतबे का फायदा लेते हुए उनके भाई सचिन उपाध्याय और बहू नाजिया ने सालों से कई तरह के अवैध प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त की और कंपनियों के नाम पर धोखाधड़ी की. इस संबंध में उनके खिलाफ कई मुकदमे भी दर्ज हैं.

Last Updated : Jan 13, 2021, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details