देहरादूनःउत्तराखंड कांग्रेस के कद्दावर नेता व पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की फरार बहू नाजिया के खिलाफ पुलिस ने एक हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. उन पर राजनीतिक फायदा उठाकर कई लोगों के साथ अवैध प्रॉपर्टी और साझेदार कंपनियों के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है. इससे पहले पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के भाई सचिन उपाध्याय भी धोखाधड़ी और फ्रॉड जैसे मामलों में जेल जा चुके हैं. ऐसे में सचिन उपाध्याय के गैरकानूनी कारनामों में वांछित चल रही नाजिया के खिलाफ भी अब एक हजार रुपए इनाम घोषित किया गया है. पुलिस ने नाजिया की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं.
नाजिया के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी
एसपी सिटी श्वेता चौबे से मिली जानकारी के मुताबिक, 2 दिन पहले ही पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की बहू नाजिया के खिलाफ एक हजार रुपए का इनाम घोषित हुआ है. उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. थाना राजपुर प्रभारी राकेश शाह के मुताबिक नाजिया की गिरफ्तारी को लेकर अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही नाजिया की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.