देहरादून: उत्तराखंड में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को हटाकर विधायक विनोद चमोली को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाने का जो फर्जी लेटर वायरल हुआ था, उस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस मामले में बुधवार को बीजेपी आईटी सेल की तरफ से पुलिस को एक तहरीर दी गई थी.
देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के निर्देश पर नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने फर्जी वायरल लेटर का मामला जीडी में चढ़ा दिया है. जांच में साइबर सेल की मदद की जा रही है. वहीं एसएसपी ने कहा है कि इस वायरल लेटर की जांच साइबर सेल द्वारा की जा रही है और साइबर सेल तीन तथ्यों के आधार पर जांच करेगी. जांच पूरी होने के बाद पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा ने एसएसपी कार्यालय स्थित शिकायत जांच प्रकोष्ठ में तहरीर दी थी.