देहरादून:जिले में बढ़ते यौन उत्पीड़न के चलते जिला पुलिस महिलाओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाती रहती है. पुलिस विभाग में यौन उत्पीड़न को रोकने के लिए महिला पुलिस कर्मी और अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. जहां महिला कर्मचारी उत्पीड़न की शिकायत कर सकती है.
जिला पुलिस ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के सम्बंध में कमेटी और व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा है. जिसकी निगरानी सीओ डालनवाला जया बलूनी करती हैं. महिला कर्मचारी और अधिकारियों का व्हाट्सएप बना हुआ है, जिसमें किसी के साथ भी हो रहे यौन उत्पीड़न को ग्रुप में डालकर महिला कर्मचारी सूचित कर सकती हैं. जिसके बाद यौन उत्पीड़न के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा किसी कर्मचारी की कोई समस्या है, तो वह भी व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये अधिकारियों के सामने रख सकती हैं.