उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नियमों के उल्लंघन पर उत्तराखंड पुलिस की कार्रवाई, वसूला 4 करोड़ जुर्माना - Police crackdown on those who violate lockdown rules

उत्तराखंड में लॉकडाउन उल्लंघन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. रविवार को प्रदेश भर में लॉकडाउन उल्लंघन के 26 मुकदमे दर्ज किए गए.

उत्तराखंड पुलिस की कार्रवाई
उत्तराखंड पुलिस की कार्रवाई.

By

Published : Jun 21, 2020, 8:40 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में लॉकडाउन उल्लंघन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद भी लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी के चलते पुलिस ने रविवार को प्रदेश भर में लॉकडाउन उल्लंघन के मामलों में 26 मुकदमे दर्ज किए हैं. जिसके तहत 823 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. प्रदेश में अभी तक जारी लॉकडाउन के दौरान 4 हजार 55 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं और 42 हजार 720 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पढ़ें-विश्व योग दिवस: 14 हजार फीट की ऊंचाई पर आईटीबीपी जवानों ने किया योगाभ्यास

वहीं, लॉकडाउन के दौरान अभी तक अनावश्यक रूप से बेवजह सड़कों पर आवाजाही करने वाले कुल 79 हजार 309 वाहनों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किया गया है. 9 हजार 125 वाहनों को सीज करने के साथ ही 4.67 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details