देहरादून: उत्तराखंड में लॉकडाउन उल्लंघन के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस के प्रयासों के बावजूद अनावश्यक रूप से सड़कों पर आवाजाही करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिसके चलते रविवार को उत्तराखंड पुलिस ने प्रदेश भर में चेकिंग अभियान चलाया.
रविवार को प्रदेशभर में लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 30 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. जिसके तहत पुलिस ने 1144 लोगों को गिरफ्तार किया है. उत्तराखंड में अभी तक 3921 मुकदमे दर्ज करते हुए पुलिस ने 37 हजार 29 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.