देहरादून: राज्य सरकार द्वारा अनलॉक-2 में जहां लोगों को राहत दी गई है तो वहीं सभी को सोशल डिस्टेसिंग के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के लिए भी कहा गया है, लेकिन कुछ लोग अब भी नियमों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी के चलते पुलिस लगातार मास्क न पहने वालों और सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई कर रही है.
देहरादून जनपद की बात करें तो अब तक देहरादून पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहने करीब 11 हज़ार लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई कर चुकी है. वहीं, देहरादून शहर में 6 हज़ार लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई हो चुकी है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं होने पर मुकदमे भी पंजीकृत किए जा रहे हैं. बता दें कि बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थान पर गए व्यक्ति का 100 रुपये और उसके बाद 200 रुपये का चालान किया जा रहा है, साथ ही अधिकतम 500 रुपए और उसके बाद उल्लंघन करने पर 5,000 रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा.