ऋषिकेश:ऋषिकेश पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. जिसके तहत आज ऋषिकेश पुलिस ने 17 दुपहिया वाहनों को सीज किया है.
बता दें, कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लागू है, जिसके तहत आज ऋषिकेश पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग के दौरान 17 दुपहिया वाहनों को लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी 17 वाहनों को सीज कर दिया है. साथ ही पुलिस की तरफ से क्षेत्र में लगातार वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.