देहरादूनः राजधानी देहरादून के धौलास गांव में एक आलीशान बंगले में 29 सितंबर को हुए जघन्य दोहरे हत्याकांड का रहस्य पुलिस के लिए लगातार पहेली बनता जा रहा है. घटना के खुलासे के लिए पिछले 48 घंटों से इन्वेस्टिगेशन में जुटी SOG और पुलिस की कई अलग-अलग टीमें इस डबल मिस्ट्री को सुलझाने में एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. लेकिन फिलहाल पुलिस को ऐसा कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है, जिससे इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा हो सके.
वहीं, घटना के 2 दिन बाद शुक्रवार (1 अक्टूबर) को मृतका उन्नति शर्मा के बेटा और बेटी लंदन से घर पहुंचे. घर पहुंचे दोनों ही बच्चे हत्याकांड से खौफजदा हैं. उधर इस वारदात को लेकर पहले दिन से शक के दायरे में आए मृतका उन्नति शर्मा के पति सुभाष शर्मा से पुलिस अब तक पूछताछ में ऐसी कोई जानकारी हासिल नहीं कर सकी है, जिससे इस केस को वर्कआउट करने में मदद मिले. पुलिस के मुताबिक सुभाष शर्मा दिल के मरीज हैं. उनकी ओपन हार्ट सर्जरी होने की वजह से उनसे किसी भी तरह की गहनता से पूछताछ नहीं हो पा रही है.
डबल मर्डर वाले बंगले की ग्राउंड रिपोर्ट वहीं, दूसरी तरफ सुभाष शर्मा अभी तक के सामान्य पूछताछ में ऐसा कुछ भी नहीं बता सके हैं, जिससे इस केस की कड़ियों को जोड़ा जा सके. ऐसे में पुलिस के लिए यह डबल मर्डर की मिस्ट्री बड़ी चुनौती के साथ थी एक पहेली बनती जा रही है.
ये भी पढ़ेंः डबल मर्डर की गुत्थी 40 घंटे बाद भी अनसुलझी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आई अहम जानकारी
मां और नौकर की हत्या से बच्चे खौफजदाः थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दूरस्थ इलाके चौकी धौलास गांव में लगभग 8 बीघा में बने आलीशान बंगले में हुए दोहरे हत्याकांड के बारे में ईटीवी भारत ने मौके पर पहुंचकर इस वारदात को लेकर अब तक की पुलिस इन्वेस्टिगेशन को जाना है. हालांकि, इस दौरान लंदन से घर पहुंचे मृतक उन्नति शर्मा के बेटा और बेटी से बात करने का प्रयास किया. लेकिन उन्होंने कैमरे के आगे आने से साफ मना करते हुए कहा कि जिस तरह से उनकी मां और नौकर की हत्या की गई है, उससे बहुत खौफजदा हैं. इसलिए वह किसी के सामने नहीं आना चाहते और उन्हें भी हत्यारे से डर लग रहा है.
दून डबल मर्डर केस पुलिस के लिए बनी चुनौती स्थानीय लोगों के संपर्क में नहीं था सुभाष शर्मा का परिवारःधौलास गांव के आलीशान बंगले में हुए डबल मर्डर को वर्कआउट करने के लिए पुलिस टीमें आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटा रही हैं. हालांकि, इस विषय में भी सबसे बड़ी समस्या यह आ रही है कि उन्नति शर्मा और सुभाष शर्मा के इस आलीशान बंगले के आसपास जंगल और सुनसान इलाका है. हालांकि कुछ दूरी पर गांव वाले जरूर हैं, लेकिन ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना है कि सुभाष शर्मा का परिवार शुरू से ही स्थानीय लोगों से दूरी बनाकर रहता था. यही कारण है कि गांव के लोग भी उन्हें नहीं पहचानते हैं.
29 सितंबर को धौलास के आलीशान बंगले में हुई दो हत्याएं ईटीवी भारत के कैमरे से दूरी बनाते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि सुभाष शर्मा के परिवार को लोगों ने दूर से आते-जाते जरूर देखा है. लेकिन उनके चार दिवारी में बने आलीशान बंगले के आसपास किसी को जाने नहीं दिया जाता था. इसीलिए इस घटना के संबंध में स्थानीय लोग पूरी तरह से अनजान हैं.
SOG और पुलिस की कई अलग टीमें कर रही है जांच ये भी पढ़ेंः अब तक नहीं सुलझी दून के डबल मर्डर की गुत्थी, खुलासे में जुटी चार थानाध्यक्षों की टीम
बंगले में CCTV कैमरा नहीं होने से हैरानीःसबसे हैरानी का विषय यह है कि लगभग 8 बीघा के दायरे में फार्म हाउस जैसे बने आलीशान बंगले के अंदर-बाहर और न ही आस-पास कोई सीसीटीवी कैमरा लगाया है. जबकि इस आलीशान बंगले में फिल्म की शूटिंग होती रहती है. सीसीटीवी कैमरा न होना अपने आप में हैरान करने वाला विषय है. ऐसे में पुलिस अभी बंगले की ओर आने वाले मुख्य सड़कों के सीसीटीवी कैमरे खंगालकर पिछले कुछ दिनों में आने जाने वाले लोगों की जानकारी भी जुटा रही है.
8 बीघा में बंगला लेकिन एक भी CCTV कैमरा नहीं प्रॉपर्टी और पारिवारिक संबंधों को लेकर भी वारदात का अंदेशाः बहरहाल इस दोहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस भले ही अलग-अलग एंगल से केस वर्कआउट में जुटी है. लेकिन फिलहाल पुलिस के पास सबसे बड़ी चुनौती का विषय यह है कि कोई भी ठोस सबूत और अहम सुराग हाथ नहीं आ रहा है. ऐसे में इस बात का अंदेशा जताया जा रहा है कि या तो इस बेशकीमती आलीशान प्रॉपर्टी को हड़पने के लिए कोई षड्यंत्र हो सकता है या फिर परिवार के संबंधों को लेकर यह वारदात हो सकती है. हालांकि यह सारे कयास फिलहाल एक अनसुलझी पहेली की तरह है. ऐसे में देखना होगा कि पुलिस कब तक इस हाई प्रोफाइल दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर पाती है.