उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन उल्लंघन सहित कई मामलों में पुलिस कार्रवाई जारी, 412 लोग गिरफ्तार

लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर शुक्रवार को प्रदेश भर में कुल 3 मुकदमे पंजीकृत किए गए, जिसके तहत 412 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Dehradun
लॉकडाउन उल्लंघन सहित इन मामलों पर पुलिस की कानूनी कार्रवाई जारी

By

Published : Jul 10, 2020, 8:59 PM IST

देहरादून: लॉकडाउन के दौरान प्रदेश भर में नियमों का उल्लंघन करने वालो पर पुलिस कि कानूनी कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रदेश भर में कुल 3 मुकदमे पंजीकृत किए गए, जिसके तहत 412 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, ऐसे में अभी तक प्रदेश भर में लॉकडाउन के दरमियान 4227 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. जिसके तहत 55,995 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है.

बता दें कि राज्य में अभी तक मास्क ना पहनने के चलते 53,509 लोगों का चालान किया जा चुका है. जबकि, सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन करने के मामलों में 5,588 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. वहीं, क्वारंटाइन उल्लंघन मामले में अभी तक 714 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए गए हैं, साथ ही लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के चलते 211 लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा चुकी है.

पढ़े-शासन में अधिकारियों की कारस्तानी से मचा हड़कंप, वन विभाग में तबादलों का आदेश निरस्त

इतना ही नहीं धारा 151 के तहत 915, पुलिस एक्ट के तहत 33,975 और अन्य धाराओं के तहत 10,039 सहित अभी तक 1,04,951 लोगों पर अभी तक कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है. वहीं, राज्य में लॉकडाउन नियम तोड़कर अनावश्यक रूप से बेवजह सड़कों पर वाहनों को दौड़ाने का मामला भी लगातार जारी है, ऐसे में मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत अभी तक रिकॉर्ड संख्या में 1,08,906 वाहनों का चालान किया जा चुका है. जबकि, 10,322 छोटे-बड़े वाहनों को सीज करने की कार्रवाई के तहत अब तक 6.69 करोड़ रुपए संयोजन शुल्क के रूप में वसूला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details