देहरादून: लॉकडाउन के दौरान प्रदेश भर में नियमों का उल्लंघन करने वालो पर पुलिस कि कानूनी कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रदेश भर में कुल 3 मुकदमे पंजीकृत किए गए, जिसके तहत 412 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, ऐसे में अभी तक प्रदेश भर में लॉकडाउन के दरमियान 4227 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. जिसके तहत 55,995 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है.
बता दें कि राज्य में अभी तक मास्क ना पहनने के चलते 53,509 लोगों का चालान किया जा चुका है. जबकि, सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन करने के मामलों में 5,588 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. वहीं, क्वारंटाइन उल्लंघन मामले में अभी तक 714 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए गए हैं, साथ ही लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के चलते 211 लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा चुकी है.