देहरादून: राजधानी के थाना बसंत विहार क्षेत्र निवासी सेल्सगर्ल आरती ठाकुर की शनिवार को नवनिर्माण इमारत की चार मंजिला से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया था. पुलिस जांच में पता लगा कि दो आरोपियों द्वारा युवती को धक्का दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, मृतका आरती ठाकुर के परिजनों ने आरोपियों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि नहीं हो पाई. पुलिस मृतका के मोबाइल की सीडीआर को कब्जे में लेकर गहनता से जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार, शनिवार रात विजय पार्क में पास श्रीदेव सुमन कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय आरती ठाकुर अपने पति से अलग रह रही थी. तलाक के लिए कोर्ट में मामला चल रहा था आरती अपने परिजनों के यहां रहकर जनरल स्टोर पर सेल्सगर्ल का काम कर रही थी. शनिवार की रात दीपक नाम के युवक ने फोन करके आरती को घर के बाहर बुलाया. परिजनों के लाख मना करने के बाद युवती जबरदस्ती दीपक से मिलने कॉलोनी के बाहर नवनिर्माण इमारत में मिलने चली गई थी.
ये भी पढ़ें:सुपरस्टार रजनीकांत पहुंचे बाबा केदारनाथ धाम, पूजा मेंं हुए शामिल
मृतका आरती का दीपक नाम के युवक के साथ काफी दिनों से अफेयर भी चल रहा था. घटना के दिन दीपक और उसके दोस्त सनी ने युवती को नवनिर्मित इमारत में बुलाया. जिसके बाद आरोपी दीपक में देर रात किसी बात कोई झगड़ा हुआ, जिसके बाद आरोपी दीपक ने आरती को नवनिर्मित इमारत की चौथी मंजिल से धक्का दे दिया, जिससे युवती की मौत हो गई. पुलिस ने इन दोनों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. दोनों को वसंत विहार पुलिस ने सोमवार को अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया है. वहीं, आरती के परिजनों ने दुष्कर्म का आरोप और इस घटना में चार लोग शामिल होने बात कही है.
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ चुकी है. आईईओ को बताया जा चुका है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आए हैं. उसके हिसाब से अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. नवनिर्मित इमारत के चौकीदार से भी गहन पूछताछ की जा रही है. वही, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है, बयानों के आधार पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.