उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मास्क न पहनने वालों पर दून पुलिस सख्त, 5 लाख रुपए से ज्यादा का काटा चालान - देहरादून हिंदी समाचार

देहरादून में विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बिना मास्क पहने बाहर निकलने वालों के खिलाफ चालान काटे गए.

police takes action
पुलिस ने की कार्रवाई

By

Published : Jul 26, 2020, 9:30 AM IST

Updated : Jul 26, 2020, 10:56 AM IST

देहरादून: सीएम के आदेश के बाद देहरादून में शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने पुलिस को निर्देश दिया है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए. इसी के तहत पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना मास्क पहने लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. पुलिस की इस कार्रवाई में करीब 5,729 लोगों का चालान किया गया. इन लोगों से लगभग 5,73,400 रुपए समायोजन शुल्क के रूप में वसूला गया.

पुलिस की ओर से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में की गई कार्रवाई...

  • थाना नेहरू कॉलोनी
    कुल चालान -728
    संयोजन शुल्क -72800 रुपए
  • थाना कोतवाली नगर
    कुल चालान - 489
    संयोजन शुल्क -48900 रुपए
  • थाना वसंत विहार
    कुल चालान -368
    संयोजन शुल्क -36800 रुपए
  • थाना कैंट
    कुल चालान -547
    संयोजन शुल्क -54700 रुपए
  • थाना प्रेमनगर
    कुल चालान -252
    संयोजन शुल्क -25200 रुपए
  • थाना रायपुर
    कुल चालान -451
    संयोजन शुल्क-45100 रुपए
  • थाना पटेलनगर
    कुल चालान-413
    संयोजन-41300 रुपए
  • थाना क्लेमनटाउन
    कुल चालान-95
    संयोजन- 9500 रुपए
  • थाना मसूरी
    कुल चालान-90
    सयोजन-9000 रुपए
  • थाना डालनवाला
    कुल चालान-279
    सयोजन-27900 रुपए
  • थाना राजपुर
    कुल चालान- 164
    सयोजन- 16400 रुपए
  • थाना ऋषिकेश
    कुल चालान-511
    सयोजन-51100 रुपए
  • थाना डोईवाला
    कुल चालान-204
    सयोजन-20400 रुपए
  • थाना विकास नगर
    कुल चालान- 253
    सयोजन-25300 रुपए
  • थाना सहसपुर
    कुल चालान-108
    सयोजन-10800 रुपए
  • थाना सेलाकुई
    कुल चालान-120
    सयोजन-12000 रुपए
  • थाना रायवाला
    कुल चालान-508
    सयोजन-50800 रुपए
  • थाना कालसी
    कुल चालान-55
    सयोजन-5500 रुपए
  • थाना रानीपोखरी
    कुल चालान-94
    सयोजन-9400 रुपए

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि बिना सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पहने घूमने वाले लोगों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की गई है. जुर्माने की राशि 100, 200 और 500 रुपए तक की रखी गई है. वहीं, डीआईजी ने बताया कि मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस का ये अभियान आगे भी बदस्तूर जारी रहेगा.

Last Updated : Jul 26, 2020, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details