डोईवाला: जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर लंबे समय से पुलिस चेक पोस्ट की मांग की जा रही थी. शुक्रवार को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट परिसर में पुलिस चेक पोस्ट खुल गया है, जिसका शुभारंभ एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने किया. चेक पोस्ट के खुलने से यात्रियों को काफी मदद मिलेगी.
एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि एयरपोर्ट परिसर के अंदर चेक पोस्ट खुलने से हवाई यात्रियों, एयरपोर्ट अथॉरिटी और वीआईपी मूवमेंट के दौरान चेक पोस्ट का लाभ मिलेगा. पहले पुलिस को मदद के लिए जॉलीग्रांट पुलिस चौकी या डोईवाला चौकी से बुलाना पड़ता था. लेकिन जॉलीग्रांट एयरपोर्ट परिसर के अंदर चेक पोस्ट के खुलने से यात्रियों को लाभ मिलेगा.