ऋषिकेश:सरकार के सख्त निर्देशों के बाद लोग सड़कों पर आवाजाही कर रहे हैं. इसी बीच एसएसपी टिहरी के निर्देश पर मुनिकी रेती पुलिस ने उत्तराखंड से पलायन कर रहे बाहरी प्रदेशों के 124 लोगों को पकड़ा है. पुलिस ने 82 लोगों को पूर्णानंद इंटर कॉलेज में और 42 लोगों को गवर्नमेंट इंटर कॉलेज गूलर शेल्टर होम में रखा है. इस दौरान पुलिस ने कहा है कि जो भी लॉकडाउन का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मुनिकी रेती थाना प्रभारी निरीक्षक आरके. सकलानी ने बताया कि राज्य से पलायन कर रहे 100 से अधिक लोगों को ऋषिकेश बॉर्डर से वापस भेजा गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार घर से न निकलने को लेकर अनाउंसमेंट किया जा रहा है. इसके बावजूद भी जो लोग इसकी अनदेखी कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. आर. के सकलानी ने कहा कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन के दौरान अगर किसी ने अफवाह फैलाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ भी केस दर्ज किया जाएगा.