उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: पुलिस ने पलायन कर रहे 124 लोगों को रोका, 100 लोगों को बॉर्डर से लौटाया - Coronavirus vaccines and treatment

मुनिकी रेती पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे 124 लोगों को पकड़ा है. सभी लोग बाहरी राज्यों के लिए पलायन कर रहे थे. इसके साथ पुलिस ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान अगर किसी ने अफवाह फैलाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Rishikesh corona lockdwon Hindi News
ऋषिकेश कोरोना लॉकडाउन समाचार

By

Published : Mar 31, 2020, 11:34 AM IST

Updated : Mar 31, 2020, 11:48 AM IST

ऋषिकेश:सरकार के सख्त निर्देशों के बाद लोग सड़कों पर आवाजाही कर रहे हैं. इसी बीच एसएसपी टिहरी के निर्देश पर मुनिकी रेती पुलिस ने उत्तराखंड से पलायन कर रहे बाहरी प्रदेशों के 124 लोगों को पकड़ा है. पुलिस ने 82 लोगों को पूर्णानंद इंटर कॉलेज में और 42 लोगों को गवर्नमेंट इंटर कॉलेज गूलर शेल्टर होम में रखा है. इस दौरान पुलिस ने कहा है कि जो भी लॉकडाउन का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने राज्य से पलायन कर रहे 124 लोगों को पकड़ा.

मुनिकी रेती थाना प्रभारी निरीक्षक आरके. सकलानी ने बताया कि राज्य से पलायन कर रहे 100 से अधिक लोगों को ऋषिकेश बॉर्डर से वापस भेजा गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार घर से न निकलने को लेकर अनाउंसमेंट किया जा रहा है. इसके बावजूद भी जो लोग इसकी अनदेखी कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. आर. के सकलानी ने कहा कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन के दौरान अगर किसी ने अफवाह फैलाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ भी केस दर्ज किया जाएगा.

पढ़ें- लॉकडाउन में कुक और बागवान बने हरदा, ट्वीट कर समय के सदुपयोग का दिया संदेश

भारत में कोरोना

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1251 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार रात 9:30 बजे ये आंकड़े जारी किए थे. बता दें कि संक्रमितों में से 101 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 32 लोग इस वायरस से मारे गए हैं. वहीं, उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का कोई भी मरीज सामने नहीं आया है. उत्तराखंड में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमित मरीजों की संख्या 07 है, जबकि दो मरीज अभी तक ठीक होकर घर जा चुके हैं.

Last Updated : Mar 31, 2020, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details