उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शराब तस्करों के हौसले बुलंद, नहीं रुक रही तस्करी

पंचायत चुनाव में शराब खपाने को लेकर शराब माफिया हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं, वहीं विकासनगर पुलिस ने कुल्हाल चेक पोस्ट पर रात में चेकिंग के दौरान 55 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है.

शराब तस्करों के हौसले बुलंद

By

Published : Oct 6, 2019, 8:52 PM IST

विकासनगर:प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की हलचल तेज है. वहीं शराब तस्कर भी सक्रिय हो गये हैं. पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने कुल्हाल चेक पोस्ट के पास से 55 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है. लेकिन सभी तस्कर मौके से फरार गये. वहीं रविवार को स्कॉर्पियो सहित 6 पेटी अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

शराब तस्करों के हौसले बुलंद

बता दें कि पंचायत चुनाव में शराब खपाने को लेकर शराब माफिया हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. वहीं विकासनगर पुलिस ने शराब माफिया की धर पकड़ तेज कर दी है. ताजा मामला कुल्हाल चेक पोस्ट का है, जहां पर रात में चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन में 55 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी गई. तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, वहीं रविवार को स्कॉर्पियो सहित 6 पेटी अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है,

पढ़ें: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ CM त्रिवेंद्र सिंह रावत का वीडियो, जानें क्या है हकीकत

मामले में एसएसआई गिरीश नेगी ने बताया कि उत्तरी पंचायत चुनाव में पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी रात में कुल्हाल चेक पोस्ट के पास चेकिंग अभियान के दौरान 55 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी गई है. इसके साथ ही रविवार दिन में चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो वाहन 6 पेटी देसी मसालेदार शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details