उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सावधान! नामी कंपनियों के नाम पर बेचा जा रहा इलेक्ट्रिकल सामान, पुलिस ने किया भंडाफोड़ - नकली इलेक्ट्रिक सामान

पुलिस ने हरिद्वार रोड पर स्थित केदार इलेक्ट्रिकल की दुकान से उषा, बजाज और वी गार्ड कंपनी के लोगो लगे नकली गीजर और हीटर बरामद किया है.

dehradun news
नकली सामान

By

Published : Jan 23, 2020, 11:34 PM IST

देहरादूनःअगर आप कोई घरेलू या फिर इलेक्ट्रिक सामान खरीदने जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि, देहरादून में नकली सामान धड़ल्ले से बेचा जा रहा है. ताजा मामला थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने नकली सामान बेचने वालों का भंडाफोड़ किया है. यहां पर नामी कंपनियों के नाम से गीजर और हीटर बेचे जा रहे थे. वहीं, पुलिस ने दुकान स्वामी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, थाना नेहरू कॉलोनी के शास्त्री नगर हरिद्वार रोड पर स्थित केदार इलेक्ट्रिकल की दुकान पर उषा, बजाज और वी गार्ड कंपनी का लोगों लगाकर नकली गीजर और हीटर बेचा जा रहा था. जिस पर पुलिस ने दुकान पर छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान मौके पर दुकान से 15 बजाज के हीटर, 14 वी गार्ड के गीजर और 14 ऊषा गीजर के नकली मोनोग्राम लगे हुए बरामद हैं.

ये भी पढ़ेंःछात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस

वहीं, कंपनी के एरियर अधिकारी ने सामान की पहचान कर उसे नकली करार दिया और फर्जी मोनोग्राम लगे होने की बात कही. इतना ही नहीं सभी गीजर और हीटर को मौके पर चेक किया गया तो सभी सही स्थिति में और बेचने लायक पाए गए. वहीं, बरामद सभी उपकरणों की नकली होने की पुष्टि कर टेस्ट रिपोर्ट कंपनी के एरिया अधिकारी ने की. साथ उन्होंने इसकी रिपोर्ट पुलिस को सुपुर्द की.

थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी दिलबर सिंह ने बताया कि केदार इलेक्ट्रिकल की दुकान पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. जिसमें कई नकली गीजर और हीटर बरामद किए गए हैं. जिस पर केदार इलेक्ट्रिकल के मालिक रमणीक सिंह बेदी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details