देहरादून: राज्य में लॉकडाउन जारी है और लॉकडाउन के कारण बेसहारा और जरूतमंद लोगों को मित्र पुलिस खाने के पैकट सहित राशन उपलब्ध करा रही है. वहीं, आज थाना प्रेमनगर ने बुजुर्ग व्यक्तियों की सेवा के लिए आगे आते हुए वृद्ध आश्रम को गोद लिया है. थाना प्रेमनगर पुलिस ने आश्रम को गोद लेते हुए उसमें रहने वाले सभी बुजुर्ग व्यक्तियों को आजीवन खाद्य वस्तुएं व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने का निर्णय लिय़ा है.
वहीं, इस मुहिम से प्रभावित होकर सिनर्जी अस्पताल से मेडिकल टीम के साथ आए जितेंद्र वर्मा ने सभी बुजुर्ग नागरिकों को अपनी ओर से सभी दवाइयां उपलब्ध कराते हुए आजीवन उनके स्वास्थय परीक्षण व दवाइयों की जिम्मेदारी ली.
बता दें, बीती 1 अप्रैल को थाना प्रेमनगर को सूचना मिली की मोहनपुर क्षेत्र मे कुछ बुजुर्ग व्यक्तियों को भोजन सामग्री की आवश्यकता है. सूचना पर थानाध्यक्ष प्रेमनगर बताए गए पते पर पहुंचे तो पता चला की मोहनपुर क्षेत्र में रघुवीर सिंह रावत नाम के व्यक्ति के मकान के पिछले हिस्से पर साई वृद्धा आश्रम नाम से एक वृद्धा आश्रम का संचालन किया जा रहा है, जिसमें रहने वाले बुजुर्ग व्यक्तियों की देखभाल रघुवीर सिंह रावत की पत्नी प्रेमलता रावत द्वारा की जाती थी.