रुद्रपुर: पुलिस ने सितारगंज, नानकमत्ता और खटीमा में हुई तीन लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी बरिंदर जीत सिंह के मुताबिक पांचों आरोपियों ने मिलकर सितारगंज, नानकमत्ता और खटीमा में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 83 हजार रुपए, दो असलहे और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए पांच आरोपियों में तीन का आपराधिक इतिहास पहले से है और सभी आरोपी नशेड़ी हैं. पांचों आरोपियों ने मिलकर 26 फरवरी, 2 मार्च और 3 मार्च को थाना सितारगंज, खटीमा और नानकमत्ता में तीन लोगों से 2 लाख 61 हजार रुपए की लूट की थी.
लूट की तीन घटनाओं का पर्दाफाश पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम भरौनी के रहने वाले परमजीत उर्फ सोढ़ी के घर कुछ संदिग्ध ठहरे हुए हैं. पुलिस ने छापेमारी करते हुए परमजीत के घर से 5 लोगों को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान पांचों आरोपियों ने तीनों घटनाओं में शामिल होनी का बात कबूल की.
ये भी पढ़ें:कोरोना: संक्रमित IFSC के प्रशिक्षु अफसर की हालत स्थिर, दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने कही ये बात
पकड़े गए आरोपियों में परमजीत मास्टरमाइंड है, जो पहले इलाके की रेकी करता था. जिसके बाद उसके साथी गुरमीत सिंह निवासी सितारगंज, सुखविंदर सिंह निवासी नानकमत्ता, बलवंत सिंह निवासी नानकमत्ता और अमीन शाह निवासी सितारगंज लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे.