देहरादूनःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 21 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. पीएम के दौरे के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. पुलिस महकमा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने में जुट गया है. इसी कड़ी में पुलिस महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों ने जौलीग्रांट एसडीआरएफ परिसर में ब्रीफिंग की. ब्रीफिंग के दौरान पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे (PM Modi Kedarnath Visit) के मद्देनजर किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई. वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य को देखते हुए सभी अधिकारी और कर्मचारियों को सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने को कहा गया.
पुलिस उपमहानिरीक्षक (अपराध एवं कानून व्यवस्था), पुलिस उप महानिरीक्षक अभिसूचना और एसएसपी ने ड्यूटी में लगने वाले सभी पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 3 घंटे पहले अपनी ड्यूटी स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए. साथ ही अपनी ड्यूटी के संबंध में जानकारी लेने को कहा. इसके अलावा ड्यूटी स्थल और उसके आस पास के स्थान को बारीकी से चेक करने के निर्देश दिए. कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल अधिकारियों को देने को कहा गया.
वहीं, वीवीआईपी से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा के मद्देनजर से कड़ी नजर रखी जाएगी. पहले से नामित व्यक्तियों को ही एंटी सबोटाज चेकिंग के बाद अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी. प्रभारी अधिकारी जौलीग्रांट को निर्देशित किया गया कि वो एयरपोर्ट अथॉरिटी और सीआईएसएफ के साथ समन्वय स्थापित करते हुए एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए कॉबिंग व चेकिंग अभियान चलाएंगे. इसके अलावा आस पास के ऊंचे स्थानों और पानी की टंकियों की बीडीएस व डॉग स्क्वायड टीम से सघन चेकिंग कर वहां पर आवश्यक पुलिस बल को तैनात करेंगे.
ये भी पढ़ेंःPM के दौरे को लेकर दिवाली सी जगमग हुई केदारपुरी, 10 क्विंटल फूलों से सजा केदारनाथ धाम
देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (Dehradun SSP Dalip Singh Kunwar) ने बताया कि थाना डोईवाला प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वो एयरपोर्ट के आसपास निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई करें. साथ ही वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए एयरपोर्ट के आसपास जंगली जानवरों के आने की संभावना के मद्देनजर कर्मचारियों को भी नियुक्त करेंगे. जिससे पीएम मोदी की सुरक्षा (Security arrangements in Kedarnath Dham) में कोई चूक न हो.
पीएम मोदी के दौरे का प्लान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर केदारनाथ धाम (PM Narendra Modi visit to Uttarakhand) पहुंचेंगे. यहां पीएम बाबा केदार का दर्शन और पूजन करेंगे. 9 बजे सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास करेंगे. वहीं, 9 बजकर 10 मिनट पर शंकराचार्य समाधि के दर्शन करेंगे. इसके बाद 9 बजकर 25 मिनट पर मंदाकिनी आस्था पथ का निरीक्षण करने के साथ ही मजदूरों से बातचीत करेंगे फिर पीएम मोदी 9 बजकर 45 मिनट पर सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे और यहां भी मजदूरों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे.