देहरादून:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 8 दिसंबर को दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम पर देहरादून पहुंचेंगी. ऐसे में राष्ट्रपति की सुरक्षा के मद्देनजर सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग की. इस दौरान राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई. सभी अधिकारी और कर्मचारियों को सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए हैं.
ब्रीफिंग के दौरान सभी पुलिस बल को वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 3 घंटे पहले अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए. ताकि अपनी ड्यूटी के संबंध में वो सही से जानकारी ले सकें और ड्यूटी स्थल सहित आसपास की जगह को भली-भांति चेक कर लें.
ब्रीफिंग में बताया गया कि ड्यूटी स्थल के आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल अधिकारियों को दें. साथ ही सभी नोडल पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए कॉम्बिंग और चेकिंग करें. वीवीआईपी मूवमेंट एरिया के ऊंचे स्थानों और पानी की टंकियों की बीडीएस और डॉग स्कवॉड टीम से सघन चेकिंग करने को कहा.
ये भी पढ़ें:हेली सेवाओं के विस्तार और हेलीपैड इंफ्रा को लेकर CM की बैठक, दुर्घटनाओं पर नियंत्रण को लेकर चर्चा
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देहरादून में दो दिवसीय दौरा प्रस्तावित है. 8 और 9 दिसंबर को राष्ट्रपति देहरादून आ रही हैं. 8 दिसंबर को राष्ट्रपति राजभवन में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. वहीं, 9 दिसंबर को मसूरी स्थित एलबीएस अकादमी और दून यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होंगी. सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थलों पर लगाए गए पुलिस बल तैनात किया गया है.
जिसमें पुलिस अधीक्षक 11,अपर पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक 24, प्रभारी और निरीक्षक 21, उप निरीक्षक 156, महिला उपनिरीक्षक 28, मुख्य आरक्षी 44, आरक्षी 419, महिला आरक्षी 54, पीएसी 3, कंपनी 1 प्लाटून 10, बीडीएस 7 टीम, क्यूआरटी टीम 10 और एटीएस 05 टीम रहेगी. जबकि यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक 1, अपर पुलिस अधीक्षक 2, पुलिस उपाधीक्षक 6, निरीक्षक 11, उपनिरीक्षक 79, महिला आरक्षी 102 और आरक्षी 343 तैनात रहेंगे.