उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: 23 सितम्बर को होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर पुलिस ब्रीफिंग - dig arun mohan joshi news

23 सितम्बर को देहरादून में होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर डीआईजी अरूण मोहन जोशी ने सभी अधिकारियों की ब्रीफिंग की. डीआईजी ने बताया कि इस बार का सत्र कोरोना की वजह से पुलिस के लिए भी काफी चुनौतीपूर्ण है.

Police briefing dehradun
विधानसभा सत्र को लेकर पुलिस ब्रीफिंग .

By

Published : Sep 22, 2020, 8:11 PM IST

देहरादून: 23 सितम्बर को देहरादून में विधानसभा का सत्र होना है. इस बार सत्र में कोरोना का साया साफ देखने को मिल रहा है. साथ ही पुलिस के लिए भी इस बार का सत्र काफी चुनौतीपूर्ण है क्योंकि, सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर अनावश्यक एंट्री पर पुलिस का फोकस रहेगा. जिसे देखते हुए 23 सितम्बर को देहरादून में विधानसभा सत्र के मद्देनजर मंगलवार को डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने विधानसभा सत्र ड्यूटी के लिए नियुक्त सभी अधिकारियों की ब्रीफिंग की.

इस ब्रीफिंग के दौरान डीआईजी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वर्तमान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी संक्रमण से बचाव के लिए बनायी गयी एसओपी के अनुरूप ही ड्यूटी करें. ड्यूटी के दौरान सतर्कता बरतते हुए इस बात का पूरा ध्यान रखें कि ड्यूटी के दौरान कोई भी अधिकारी और कर्मचारी संक्रमित न हो. प्रत्येक बैरियर पर पीपीई किट में पुलिस कर्मियों की टीम नियुक्त की जायेगी, जो किसी भी प्रकार के जुलूस और धरना प्रदर्शन की स्थिति में आगे रहकर प्रदर्शनकारियों के सम्पर्क में रहेगी.

यह भी पढ़ें-IMA में भी कोरोना का कहर, 100 से ज्यादा जेंटलमैन कैडेट संक्रमित

साथ ही विधानसभा के बाहर रूट ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी इस बात का ध्यान रखें कि विधानसभा के बाहर कोई भी अनाधिकृत वाहन न खड़ा हो. डीआईजी अरूण मोहन जोशी ने बताया कि इस बार का सत्र कोरोना की वजह से पुलिस के लिए भी काफी चुनौतीपूर्ण है. ऐसे में अनावश्यक एंट्री पर बैन रहेगा. साथ ही पुलिस आवाजाही पर पूरा फोकस रखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details