देहरादूनःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर यानी कल उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. पीएम के दौरे के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है. इसी कड़ी में एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने एम्स ऋषिकेश परिसर में सभी पुलिस बल की ब्रीफिंग की. ब्रीफिंग के दौरान पीएम के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई. वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य को देखते हुए सभी अधिकारी और कर्मचारियों को सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने को कहा गया.
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने ब्रीफिंग के दौरान ड्यूटी में लगने वाले सभी पुलिस बल को जरूरी दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 3 घंटा पहले ड्यूटी स्थल पर पहुंचने को कहा गया. जो अपनी-अपनी ड्यूटी के संबंध में जानकारी लेंगे और ड्यूटी स्थल व उसके आस पास के स्थान को भली-भांति चेक करेंगे. कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारी को देने को कहा. केवल अधिकृत व्यक्तियों और उनके वाहनों को ही अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंःPM के दौरे से पहले AIIMS ऋषिकेश पहुंचे CM धामी, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
वीवीआईपी से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा के मद्देनजर कड़ी नजर रखी जाए और पूर्व में तय व्यक्तियों को ही एंट्री स्टॉपेज पर चेकिंग के बाद अंदर जाने की अनुमति दी जाए. साथ ही ड्यूटी पर लगने वाले सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे और न ही बिना बताए अपने ड्यूटी प्वाइंट को छोड़ेंगे. वहीं, ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने बताया कि सभी नोडल पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वो अपने साथ वर्दी और सादे कपड़े में लगने वाले सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की पहचान करेंगे. साथ ही उनकी ड्यूटी कार्ड चेक कर उन्हें ड्यूटी के संबंध में ब्रीफ करेगें. ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी अपने ड्यूटी स्थल को छोड़कर किसी एक स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे. आपराधिक, अवांछनीय और सांप्रदायिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई त्रुटि ना हो.
ये भी पढ़ेंःAIIMS ऋषिकेश में पीएसए प्लांट का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, तैयारियों में जुटी उत्तराखंड सरकार
वहीं, उन्होंने प्रभारी अधिकारी एम्स को निर्देशित किया कि वो कार्यक्रम स्थल व उसके आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए कांबिंग और चेकिंग करा लें. आस पास के ऊंचे स्थानों और पानी की टंकियों की बीडीएस व डॉग स्क्वायड टीम से सघन चेंकिंग कर वहां पर आवश्यक पुलिस बल को तैनात करेंगे. इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों धर्मशाला, होटलों, बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन में चेंकिंग अभियान चलाकर बाहरी और सदिंग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर सत्यापन करने के निर्देश दिए.