उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को हराने में जुटा पुलिस महकमा, ग्रामीणों को कर रहा जागरुक - डोईवाला में लॉकडाउन

देहरादून के डोईवाला में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पुलिस ने गोष्टी का आयोजन किया. इस गोष्ठी में कोरोना से संबंधित जानकारी दी गई.

corona lockdown
गोष्ठी का आयोजन कर पुलिस ने ग्रामीणों को कोरोना के बारे में दी जानकारी.

By

Published : Apr 4, 2020, 8:14 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून के डोईवाला में पुलिस ने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक किया. पुलिस ने गोष्ठी का आयोजन कर ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव और लॉकडाउन के बारे में जानकारी दी. ग्रामीणों ने भी इस महामारी को हराने के लिए अपना योगदान देने की बात कही.

डोईवाला कोतवाली में ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई. इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी दी गई. इस गोष्टी में सीओ राकेश देवली, एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान, प्रशिक्षु आईएएस और प्रभारी तहसीलदार अपूर्वा पांडे के साथ कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट मौजूद रहे.

पढ़ें:सुशीला तिवारी अस्पताल बनेगा कोरोना स्पेशलिटी हॉस्पिटल, 6 अप्रैल से शुरू होंगी विशेष सेवाएं

सीओ राकेश देवली ने कहा कि पूरा देश इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है. ऐसे समय में हमें इस महामारी का डटकर सामना करना है. वहीं, उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है.

डोईवाला एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान ने कहा कि सभी लोगों को सुरक्षा संबंधी जानकारी देना आवश्यक है. हर व्यक्ति बाहर जाते वक्त मास्क और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करे. उन्होंने कहा कि कुछ ग्रामीण अभी भी इस भयंकर महामारी की भयावहता से अनजान हैं. ऐसे लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है, तभी हम इस महामारी से लड़ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details