देहरादून/बागपत:उत्तराखंड में हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी के मामले में कई मुकदमें झेल रहे सुनील राठी को लेकर बड़ी खबर आई है. बागपत में कुख्यात अपराधी सुनील राठी की संपत्ति कुर्क करने को लेकर पुलिस महकमे में घमासान मचा हुआ है. दरअसल पुलिस ने सुनील राठी की 1.20 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क करने के मामले में एक प्रेस नोट जारी किया था. प्रेस नोट में सुनील राठी की संपत्ति में उसकी पत्नी दीपांजलि की फॉर्च्यूनर गाड़ी को भी कुर्क करने की बात कही थी. पुलिस के जारी प्रेस नोट के मुताबिक गाड़ी की कीमत 27 लाख रुपये आंकी गई है.
प्रेस नोट के अनुसार पुलिस ने सुनील राठी के 3 मकानों को कुर्क करके सील कर दिया, जबकि पुलिस को कुख्यात अपराधी सुनील राठी की लग्जरी गाड़ी अभी तक हाथ नहीं लगी है. कुख्यात अपराधी सुनील राठी वर्ष 2001 से जेल में है. वर्तमान समय में वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. सुनील राठी के ऊपर यूपी और उत्तराखंड राज्य में हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी के मामले में कई मुकदमे दर्ज हैं.