उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: जुआ खेलते चार गिरफ्तार, एक लाख से ज्यादा की नकदी बरामद - gamblers arrested dehradun news

देहरादून में जुआ खेलने की शिकायत पर पुलिस दबिश देने गई. पांच व्यक्ति जुआ खेलते हुए मिले. पुलिस ने चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है. एक जुआरी फरार हो गया.

gamblers arrested dehradun
चार जुआरी गिरफ्तार.

By

Published : Nov 2, 2020, 12:08 PM IST

देहरादून: थाना डालनवाला पुलिस ने रविदास मोहल्ले में जुआ खेलते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके पर से एक लाख रुपये से ज्यादा की नकदी भी बरामद की है. वहीं मौके से फरार एक आरोपी की तलाश जारी है.

पिछले कई दिनों से आ रही शिकायत के बाद डालनवाला पुलिस रविदास मोहल्ले में सुरेश कुमार के मकान के पास दबिश देने गई. वहां पर पांच व्यक्ति जुआ खेलते हुए मिले. पांच में से एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने मौके से सुरेश कुमार, तरुण सिंह, सुरेश और नवीन को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए 4 व्यक्तियों की तलाशी लेने के बाद एक लाख दस हजार रुपये और ताश की गड्डी बरामद हुई.

यह भी पढ़ें-रुद्रपुर: बिजली चोरी के मामले में 18 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

चारों आरोपियों के खिलाफ थाना डालनवाला में जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया. थाना डालनवाला प्रभारी मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस फरार व्यक्ति तिलक की जल्द गिरफ्तारी करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details