रुद्रपुर:ट्रांजिट कैंप पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने महिला से दुष्कर्म के मामले में फरार भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुरेश विश्वास को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार. गौरो हो कि आरोपी 30 मई से फरार चल रहा था. केस दर्ज होने के बाद आरोपी को बीजेपी द्वारा पद से हटा दिया गया था. बता दें कि एक महिला ने 30 मई 2020 को ट्रांजिट कैंप निवासी भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुरेश विश्वास के खिलाफ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस से शिकायत की थी. शिकायत में महिला ने बताया था कि साल 2019 में उसकी मुलाकात वार्ड 10 ठाकुरनगर ट्रांजिट कैंप निवासी सुरेश विश्वास से हुई थी.
सुरेश विश्वास ने महिला से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. लेकिन बाद में सुरेश विश्वास ने महिला से शादी करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. जांच के दौरान पुलिस ने मामले को सही पाया. जिसके बाद पुलिस ने देर रात आरोपी सुरेश विश्वास को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:नर्स की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, अस्पताल हुआ सील
एसओ विधादत्त जोशी ने बताया महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था. जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी. उन्होंने बताया कि देर शाम आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया.