उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिना अनुमति धरना देना नेताजी को पड़ा महंगा, पुलिस ने भेजा जेल - देहरादून न्यूज

उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण के संयोजक दौलत कुंवर लॉकडाउन के बीच बिना अनुमति के ही गांधी पार्क के सामने धरना दे रहे थे. पुलिस ने दौलत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

dehradun news
दौलत कुंवर

By

Published : May 12, 2020, 9:20 AM IST

Updated : May 12, 2020, 2:18 PM IST

देहरादूनःलॉकडाउन के बीच उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण के प्रदेश संयोजक दौलत कुंवर को धरना देना महंगा पड़ गया. पुलिस ने संयोजक समेत दो लोगों को धारा-151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया है. 2 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में सुद्दोवाला जेल भेज दिया है.

दौलत कुंवर गिरफ्तार.

दरअसल, उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण के संयोजक दौलत कुंवर गांधी पार्क के सामने लॉकडाउन के बीच बिना अनुमति धरने पर बैठ गए थे. इसका पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने उनसे धरने के लिए ली गई परमिशन के कागज मांगे तो वो कुछ नहीं दिखा पाए, ना ही कोई ठोस जवाब दे पाए.

ये भी पढ़ेंःETV भारत ने दिखाई खबर तो नैनीताल विधायक बने सहारा, रिक्शा और नाव चालकों ने दिया धन्यवाद

इसके बाद पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने और कोविड-19 जैसी महामारी से निपटने के लिए जारी आदेश निर्देशों के उल्लंघन मामले में दौलत कुंवर और सुरेंद्र सिंह दोनों को गिरफ्तार किया.

सीओ सिटी शेखर सियाल ने बताया कि उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण पार्टी के कुछ लोग अपनी मांगों को लेकर गांधी पार्क गेट के सामने धरने पर बैठ गए थे. बिना परमिशन धरना देने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : May 12, 2020, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details