उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक्शन में देहरादून पुलिस, लॉकडाउन उल्लंघन पर 23 लोग 'लॉक' - Dehradun Police in action

पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में 13 अलग-अलग मामलों में लॉकडाउन के आदेश का उल्लंघन करने वाले 23 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Doon Police
एक्शन में देहरादून पुलिस

By

Published : Mar 23, 2020, 11:25 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 11:31 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 31 मार्च तक प्रदेश को लॉकडाउन किया हुआ है. सरकार ने सभी प्रदेशवासियों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है. लेकिन, लोग सरकार की अपील को नजरअंदाज करते हुए बिना वजह घूम रहे हैं.

लोगों के बिना वजह घूमने के बाद एक्शन में आई देहरादून पुलिस ने सैकड़ों गाड़ियों का चालान करते हुए कई गाड़ियों को सीज भी कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में 13 अलग-अलग मामलों में लॉकडाउन के आदेश का उल्लंघन करने वाले 23 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

एक्शन में देहरादून पुलिस

ये भी पढ़ें:कोरोना से मार्केट 'लॉक', रोजमर्रा के चीजों के लिए मारामारी

जिला प्रशासन ने आदेश का उल्लंघन करने पर 112 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया है. नियमों का उल्लंघन करने वाले 194 वाहनों का एमवी एक्ट के तहत चालान और 53 वाहनों को सीज भी किया गया है. डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने जनता से सहयोग की अपील की है. साथ ही बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की बात कही है. आवश्यक खाद्य पदार्थों की आपूर्ति के लिए देहरादून पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों के विभिन्न दुकानों को चिन्हित करते हुए दुकानदार के नाम और नंबर के साथ संबंधित क्षेत्र में पोस्टर चस्पा किए गए हैं.

Last Updated : Mar 23, 2020, 11:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details