ऋषिकेश: मुनि की रेती थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने चेकिंग के दौरान ढालवाला पुलिस चौकी के पास एक कार से अवैध शराब पकड़ी है. पुलिस ने कार से 14 पेटी अवैध शराब (rishikesh illegal liquor) बरामद की है. शराब तस्करी के आरोप में कार चालक को भी गिरफ्तार किया है.
मुनि की रेती थाना पुलिस के मुताबिक चारधाम यात्रा के मद्देनजर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में ढालवाला पुलिस चौकी की टीम ने एक संदिग्ध कार को चेकिंग के लिए रोका. तलाशी पर कार से पुलिस ने 14 पेटी अवैध शराब बरामद की. पूछताछ में कार चालक कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दे सका. पुलिस ने कार चालक को शराब तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.