विकासनगरःकोतवाली क्षेत्र के कैनाल रोड स्थित आंगनबाड़ी सहायिका के घर में चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के जेवरात और दो हजार रुपए भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर हवालात में भेज दिया है.
दरअसल, विकासनगर के कैनाल रोड मदीना बस्ती निवासी अनवरी पुत्री रफीक ने बाजार चौकी में एक तहरीर दी थी. जिसमें पीड़िता ने बताया कि वो विकासनगर के एक आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका है. मंगलवार की सुबह करीब 7:30 बजे वो घर में ताला लगाकर आंगनबाड़ी केंद्र में ड्यूटी पर चली गई थी. जब वो दोपहर के समय घर लौटी तो घर का ताला टूटा मिला, जिसे देख उसके होश फाख्ता हो गए.
जब पीड़िता ने कमरा खोला तो सोने और चांदी के जेवरात गायब मिले. जिसके बाद अनवरी सीधे बाजार चौकी पहुंची और तहरीर दी. तहरीर मिलने के बाद विकासनगर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया और मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता के घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें एक संदिग्ध युवक नजर आया.
ये भी पढ़ेंःरुद्रपुर में 11 लाख रुपए की स्मैक पकड़ी, पुलिस के हाथ आया सप्लायर
वहीं, पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल करते हुए बुधवार को आरोपी को चोरी के सामान के साथ मुस्लिम बस्ती से गिरफ्तार किया. पुलिस की मानें तो आरोपी का नाम केशव सेमवाल पुत्र अरुण सेमवाल है. जो उपरारी थाना बड़कोट, उत्तरकाशी का रहने वाला है. तलाशी लेने पर केशव के पास से चोरी के जेवरात और चोरी के ₹2000 बरामद किए.
नशे की लत ने बनाया चोरः विकासनगर बाजार चौकी प्रभारी किशन देवरानी ने बताया कि आरोपी केशव के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया. जिसे कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी केशव नशे का आदी है. ऐसे में नशे की लत को पूरा करने के लिए उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया था.