देहरादून: राजधानी के थाना नगर कोतवाली पुलिस ने एक ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 2 मास्टरमाइंड महिलाएं, एक नाबालिग लड़की और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से ज्वेलरी और नकदी भी बरामद की गई है. पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान त्यागी रोड रेलवे स्टेशन के पास से इनको गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी महिलाओं और पुरुषों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है. नाबालिग को बाल सुधार गृह हरिद्वार भेजा गया है.
कई शहरों में दे चुकी हैं वारदात को अंजाम
प्रदेश में सक्रिय ये महिला गिरोह पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, करनाल, सोनीपत, पानीपत, हिमाचल, मथुरा, वृंदावन और उत्तराखंड में हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ देहरादून में घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
गैंग ठगी के आरोप में गिरफ्तार. ये है पूरा मामला
थाना कोतवाली नगर में शांति बिष्ट निवासी हरिद्वार रोड ने शिकायत की थी. शिकायती पत्र में बताया गया कि कुछ दिन पहले हरिद्वार रोड ईजी डे के पास शांति बिष्ट को एक लड़की मिली. लड़की ने हरिद्वार जाने के लिए बुजुर्ग महिला से मदद मांगी, तभी दो महिलाएं आईं और तीन 500 के नोट निकाल कर दिखाया कि ये नकली नोट तो नहीं हैं. साथ ही बातों में उलझाकर दोगुना दाम देने के बहाने सोने की चेन गले से उतरवा ली. बाद में ये महिलाएं एक काले कपड़े में सिले हुए नोटों की गड्डी देकर बोली कि इसे आप घर जाकर खोलना और उनकी चेन ले गईं, जिसकी कीमत 48 हजार रुपये थी. इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है.
दिल्ली में भी दबिश दे चुकी पुलिस
पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिल्ली के संभावित स्थानों पर दबिश दी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने त्यागी रोड रेलवे स्टेशन के पास चेकिंग की. इस दौरान गाड़ी में मुख्य सरगना दिल्ली निवासी आरती सहित किरण, पूजा करण और राजकुमार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को इन आरोपियों के पास से सोने की चैन, काले कपड़े में लिपटी और सिली हुई नोटनुमा नकली कागज की गड्डियां, 3500 रुपए की नगदी सहित ठगी में प्रयोग की गई कार और 5 मोबाइल बरामद किए हैं.
पुलिस तलाश रही है अपराधिक इतिहास
नगर कोतवाली प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि यह गैंग बुजुर्ग महिलाओं को अपने झांसे में लेकर उनके साथ धोखाधड़ी को अंजाम देते थे. इनका टारगेट अधिकतर बुजुर्ग महिलाएं ही होती थी. इनके खिलाफ संबंधित थानों से जानकारी लेकर इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पुलिस ने नाबालिक महिला को बाल सुधार गृह हरिद्वार भेज दिया है.