उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पत्नी ने फौजी पति की हत्या कर रची आत्महत्या की कहानी, ऐसे खुला राज - प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने पुलिस को गुमराह के लिए आत्महत्या की कहानी भी बनाई थी, लेकिन उसमें वो कामयाब नहीं हो पाए.

husband-murder-case
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Nov 13, 2020, 8:34 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 9:10 PM IST

देहरादून: विकास नगर थाना क्षेत्र के हरबर्टपुर में बीती 11 नवंबर को हुई फौजी की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. हत्या के पीछे की वजह पति-पत्नी के बीच वैचारिक मतभेद और अवैध संबंधों में रोडा बन रहे पति को रास्ते से हटाना था.

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि राकेश सिंह नेगी भारतीय सेना में जवान थे, जो इस समय जम्मू-कश्मीर में तैनात थे. वारदात से कुछ ही दिन पहले वे छुट्टी पर घर आए थे. 19 नवंबर को उन्हें दोबारा ज्वाइन करना था, लेकिन उससे पहले ही 11 नवंबर को उनकी पत्नी रीमा नेगी और उसके प्रेमी शिवम मेहरा ने उनकी हत्या कर दी.

पुलिस के मुताबिक, 12 नवंबर को रीमा नेगी थाने पहुंची थी और उसने पुलिस को बताया कि उसके पति ने परिवारिक कलह के चलते हाथ की नश काटकर बाथरूम में आत्महत्या कर ली है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें ये मामला कुछ संदिग्ध लगा. क्योंकि लाश करीब 16 से 17 घंटे पुरानी लग रही थी. इसके बाद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किए.

पढ़ें-रुद्रपुर: पत्नी पर धारदार हथियार से किया हमला, पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इसके बाद पुलिस ने फौजी की पत्नी रीता नेगी से भी पूछताछ की, लेकिन पहले तो वो बातों को गोलमोल घूमाती रही, लेकिन जब सख्ती की गई तो उसने सारा सच उगल दिया. रीता नेगी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पति से कुछ वैचारिक मतभेद थे. जिसके चलते दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहा था. इसी बीच करीब एक साल पहले उसकी मुलाकाल जिम ट्रैनर शिवम मेहरा से हुई थी. धीरे-धीरे ये दोस्ता प्यार में बदल गई. अब दोनों ने राकेश नेगी को रास्ते से हटाने प्लान बनाया.

प्लान के मुताबिक, 11 नवंबर की रात को राकेश नेगी कमरे में सो रहा था तभी रीता ने छुपके से अपने आशिक महेरा को किचन में छुपा दिया. इसके बाद रीता, राकेश के कमरे में गई किसी बाहने उससे झगड़ा करने लगी. तभी मौका पाकर महेरा ने राकेश को पीछे पकड़ लिया और रीता ने ब्लेड व चाकू से राकेश की गर्दन पर कई वार किए. जिससे उसकी मौत हो गई.

हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करन के लिए रीता और महेरा ने राकेश का शव करीब एक दिन तक बाथरूम में बंद रखा था. इसके बाद उसने अगले दिन पुलिस को राकेश के आत्महत्या की सूचना दी, लेकिन उनका ये झूठ पुलिस के सामने चल नहीं पाया है और आज दोनों सलाखों के पीछे हैं.

Last Updated : Nov 13, 2020, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details