विकासनगर: उत्तराखंड में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है. ताजा मामला देहरादून जिले के विकासनगर थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध नशा की खेप बरामद हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.
दरअसल, पछवा दून का बड़ा इलाका हिमाचल और यूपी की सीमा से लगाता है. ऐसे में विकासनगर और आसपास के इलाके में दोनों ही राज्यों से बड़ी मात्रा में अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी की जाती है. हालांकि पुलिस की मुस्तैदी के कारण नशा तस्करों कई बार अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाते है. नशा तस्करों के ऐसे ही एक मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेरा है. पढ़ें-देहरादून में मुस्लिम लड़के ने नाबालिग लड़की को छेड़ा, लोगों ने खंभे से बांधा फिर किया पुलिस के हवाले