ऋषिकेश: सवारी बन वाहनों में बैठकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले सांसी गिरोह के सरगना समेत दो बदमाशों को पुलिस और एसओजी देहात की टीम ने रोहतक से गिरफ्तार किया है. जबकि, शहर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए दो सदस्य अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. पकड़े गए सदस्यों से पुलिस ने ऋषिकेश में हुई वारदात से संबंधित ज्वैलरी और नकदी बरामद की है.
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक, बीती 25 अप्रैल को गुमानीवाला निवासी सोहन सिंह के साथ ऑटो में प्रभारी बनकर बैठे कुछ लोगों ने अटैची से ज्वैलरी और नकदी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था. मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की. पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाले कोई और नहीं बल्कि, सांसी गिरोह के सदस्य हैं.
ये भी पढ़ेंःलक्सर में कॉलेज जा रही छात्रा का अपहरण, बेहोशी की हालत में अस्पताल में मिली
वहीं, फुटेज के आधार पर रोहतक पहुंची. पुलिस और एसओजी देहात की टीम पूछताछ के बाद आरोपियों की पहचान आकाश और मुकेशनिवासी जींद के रूप में हुई. जो अभी फरार चल रहे हैं, लेकिन आरोपियों के सरगना राजेंद्र कुमार निवासी इंदिरा कॉलोनी करतारपुर रोहतक और उसका भांजा जॉनीनिवासी जेपी कॉलोनी रोहतक पुलिस और एसओजी देहात के हत्थे चढ़ गए.