उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पैसे की लालच में मजदूर बने चोर, बाइक और स्कूटी के साथ पुलिस ने दबोचा - मजदूर बने चोर

सेलाकुई में दो मजदूर ज्यादा पैसा कमाने की लालच में चोर बन गए. जी हां, सेलाकुई में पुलिस ने दो युवकों को दबोचा है. जो मजदूरी का काम करते थे. उन्होंने ज्यादा पैसा कमाने के लिए बाइक और स्कूटी चोरी की. जिसे वो कबाड़ में बेचने जा रहे थे.

Vikasnagar Thieves arrest
वाहन चोर गिरफ्तार

By

Published : Sep 18, 2022, 6:20 PM IST

विकासनगरः सेलाकुई थाना पुलिस ने दो चोरों को दबोचा है. जिनके पास से बाइक और स्कूटी बरामद हुआ है. जबकि, आरोपियों ने एक बाइक को काटकर कबाड़ में तब्दील कर दिया था. जिसे वो कबाड़ में बेचने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

बता दें कि बीते दिनों सेलाकुई के अलग-अलग स्थानों से दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी चोरी की घटना हुई थी. जिसे लेकर वाहन स्वामियों ने अज्ञात के खिलाफ सेलाकुई थाने में तहरीर दी थी. जिसके बाद चोरी की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए सेलाकुई थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम की गठित की. जिन्हें विभिन्न थाना क्षेत्रों में रवाना किया और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले.

वहीं, पुलिस के टीम ने आने जाने वाले सभी रास्तों पर सघन चेकिंग अभियान भी चलाया. इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा. पहले तो पुलिस को देखकर घबरा गए. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सब राज उगल दिया. जिन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि, उनके निशानदेही पर पुलिस ने दो दोपहिया वाहन को बरामद किया. जबकि, एक बाइक को वो कबाड़ बना चुके थे.
ये भी पढ़ेंःभाखड़ा नाले में बह गया युवक, देखिए खौफनाक वीडियो

आरोपियों का नाम तोफिदऔरसोनूहै. जो उत्तर प्रदेश के थाना पीलीभीत के ग्राम ग्यास मोहल्ला के रहने वाले हैं. यहां सहसपुर के शंकपुर में रहते थे. आरोपियों ने बताया कि वो दैनिक मजदूरी का काम करते हैं. कभी फैक्ट्री में भी काम मिल जाता था, लेकिन मजदूरी के पैसों से खर्चे पूरे नहीं हो रहे थे. जिसके बाद उन्होंने चोरी करने की योजना बनाई.

इसके लिए उन्होंने सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल और एक्टिवा को निशाना बनाया. साथ ही उसके पार्टर्स अलग कर लिए. साथ ही बाइक को काटकर कबाड़ में बेचने जा रहे थे. जिसे बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की योजना बनाई थी, लेकिन सेलाकुई पुलिस के हत्थे चढ़ (Police Arrested two Vehicle Thieves) गए. मौके पर पर आरोपियों के पास से चोरी की तीन वाहन बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details