ऋषिकेश:वीरभद्र रोड पर एक मकान से नौकर ने ही अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. नौकर ने छह दर्जन चांदी के सिक्कों और ₹10 हजार की नकदी पर साफ किया है. शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पुलिस ने नकदी और चांदी के सिक्के भी बरामद कर लिए हैं.
ऋषिकेश: साथी के साथ मिलकर नौकर ने चांदी के सिक्के व नकदी चुराई, पुलिस ने दबोचा - stealing silver coins
ऋषिकेश में वीरभद्र रोड पर एक मकान में बिहार के रहने वाले नौकर ने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की. पुलिस ने दोनों आरोपियों को ऋषिकेश के भरत विहार क्षेत्र से चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है.
कोतवाली पुलिस के मुताबिक 24 सितंबर को वीरभद्र रोड निवासी देवेंद्र कुमार ने शिकायत दी कि उनके घर से अज्ञात ने 77 चांदी के सिक्के, ₹10 हजार की नकदी और जरूरी दस्तावेज चोरी कर लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह आस्था पथ पर पत्नी के साथ टहलने के लिए निकले थे. जब लौटकर घर पहुंचे तो देवेंद्र ने नौकर लालू कुमार यादव को मौके पर नहीं मिलने के चलते उसपर ही चोरी का शक जताया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की, जिसमें पुलिस ने आरोपी लालू कुमार यादव (निवासी ग्राम वीरपुर, मधुबनी, बिहार) को उसके एक दोस्त के साथ ऋषिकेश के भरत विहार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें-त्यूणी थाना पुलिस ने अफीम तस्कर को किया गिरफ्तार, एक लाख का माल बरामद
पूछताछ में लालू कुमार ने चोरी कबूल की. निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के सभी चांदी के सिक्के और नकदी के साथ दस्तावेज बरामद किए. आरोपी लालू यादव के साथी की पहचान मनोज यादव (निवासी ग्राम सिजौल, मधुबनी, बिहार) के रूप में हुई है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जिसके बाद अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया है. कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि देवेंद्र ने नौकर पर ही चोरी का शक जताया था, जिससे पुलिस को वारदात का खुलासा करने में आसानी हुई.