विकासनगर: देहरादून जिले के सेलाकुई थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से करीब 14.8 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है.
देहरादून पुलिस ने इस दिनों नशे के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है. सेलाकुई थाना क्षेत्र में बीते दिनों नशा तस्करी के कई मामले सामने आये हैं, जिनका पुलिस ने पर्दाफाश किया है. क्षेत्र में अवैध नशे पर लगाम लगाने और तस्करों का नेटवर्क तोड़ने के लिए पुलिस बीते दिनों से पकड़े गए आरोपियों से जेल में जाकर पूछताछ कर रही है.
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि सेलाकुई व आसपास के क्षेत्रों में कुछ असामाजिक तत्व आपस में मिलकर भारी मात्रा में स्मैक की तस्करी कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने इन लोगों के पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया.