देहरादून: राजपुर थाना क्षेत्र में दी वॉल स्ट्रीट रेस्टोरेंट्स के पास हवाई फायरिंग कर हंगामा करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध पिस्टल भी बरामद की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि बीती 27 जुलाई की रात को राजपुर रोड पर दी वॉल स्ट्रीट रेस्टोरेंट्स के पास किसी व्यक्ति फायरिंग की थी. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शिकायतकर्ता से संपर्क किया. शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने काले रंग की स्कार्पियो में बैठे हुए फायरिंग की थी.
पढ़ें-पौड़ी में बहू ने ससुर पर लगाया रेप का आरोप, सतपुली में प्रेमी ने युवती को गर्भवती करके किया शादी से इनकार