उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेच रहे थे नकली डिटर्जेंट पाउडर, लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा - ऋषिकेश लेटेस्ट न्यूज

देहरादून जिले में ऋषिकेश में स्थानीय लोगों ने दो व्यक्तियों को नकली डिटर्जेंट पाउडर बेचते हुए पकड़ा है. दोनों आरोपियों को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है. आरोपियों के पास 1,224 किलो डिटर्जेंट पाउडर मिला है.

Rishikesh
Rishikesh

By

Published : Oct 19, 2022, 10:03 PM IST

ऋषिकेश:अमित ग्राम गुमानीवाला के पास एक लोडर में भारी मात्रा में नकली डिटर्जेंट पाउडर बेचते दो व्यक्तियों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. श्यामपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों के शिकायत पर मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 1,224 किलो डिटर्जेंट पाउडर जब्त कर लोडर को भी सीज कर दिया है.

बुधवार को श्यामपुर चौकी अंतर्गत अमित ग्राम गुमानीवाला के पास माया मार्केट में एक लोडर पर डिटर्जेंट पाउडर बेचत दो व्यक्तियों को स्थानीय लोगों ने श्यामपुर पुलिस को सौंपा. स्थानीय निवासी अरविंद हटवाल ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने उक्त डिटर्जेंट पाउडर की जांच संबंधित विभाग से करवाने को कहा है.
पढ़ें-हरिद्वार में फर्जी दस्तावेज बनाकर संपत्ति पर कब्जा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इसके बाद तहसीलदार से लेकर इनकम टैक्स और सेल टैक्स विभाग को सूचित किया गया, बावजूद सभी विभागों के अधिकारियों ने जांच के लिए हाथ खड़े कर दिए. हटवाल के मुताबिक त्योहार के मद्देनजर नकली सामान बाजार में बेचा जा रहा है और कार्रवाई की जगह प्रशासन के सभी अधिकारी हाथ खड़े कर रहे हैं.

उपनिरीक्षक जगदम्बा प्रसाद ने बताया कि 1224 किलो (306 पैकेट) नकली डिटर्जेंट पाउडर की शिकायत स्थानीय व्यक्ति द्वारा पुलिस को प्राप्त हुई है. शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details