उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Hit And Run Case: दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा, नाबालिग चल रहा था स्कॉर्पियो - पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया

सहसपुर हिट एंड रन मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत दो लोगों को पकड़ा है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी. जबकि एक गंभीर रूप से घायल है.

sahaspur
sahaspur

By

Published : Aug 7, 2021, 10:45 PM IST

विकासनगर: हिट एंड रन केस में मामले में सहसपुर पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो लोगों पकड़ा है. हादसे के वक्त नाबालिग ही गाड़ी चल रहा था. नाबालिग ही वो गाड़ी थी, जबकि दूसरे व्यक्ति ने को नाबालिग को गाड़ी सौंपने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी नाबालिग के यहां ड्राइवर है. मुख्य आरोपी का नाम अली खान (30) है.

जानकारी के मुताबिक चार अगस्त की दोपहर को तेज रफ्तार बेकाबू स्कॉर्पियो ने हरबर्टपुर-देहरादून हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास चार लोगों को कुचल दिया था. स्थानीय लोगों ने चारों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, लेकिन दो महिला समेत तीन लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया था.

पढ़ें-Hit And Run: चार लोगों को कुचलकर भागा स्कॉर्पियो चालक, मालिक का चला पता, मुख्य आरोपी की तलाश तेज

इस हादसे के बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो की तलाश की तो वो सुशहालपुर में मिली. चालक स्कॉर्पियो को छोड़कर भाग गया था. तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. शनिवार शाम को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी अली खान (30) को सभावाला पुल से गिरफ्तार किया है.

आरोपी अली खान ने पुलिस को बताया कि वो मालिक के बेटे से चलवा रहा था, जो नाबालिग है. गाड़ी चलाते समय नाबालिग का पैर ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पड़ गया है और उसकी गाड़ी से चार राहगीर कुचल गए. मुख्य आरोपी पुलिस की हिरासत में है, जबकि नाबालिग को उसके घर पर रखा गया है. कल दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details