उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू में चरम पर नशे का कारोबार, शराब की खेप के साथ 2 गिरफ्तार

ऋषिकेश में पुलिस ने 11 पेटी अंग्रेजी और 20 लीटर कच्ची शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जबकि, एक तस्कर कार छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गया.

liquor smuggler
शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 27, 2021, 10:08 PM IST

ऋषिकेशःकोरोना कर्फ्यू के बीच नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. इतना ही नहीं तस्कर कर्फ्यू में भी नशा की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में ऋषिकेश में भी दो शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. आरोपियों के पास भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद हुई है.

बता दें कि पुलिस इन दिनों लगातार कोरोना कर्फ्यू के नियमों का पालन कराने के लिए जगह-जगह चेकिंग कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने श्यामपुर चौकी के पास एक कार को रोकने का इशारा किया. पुलिस को देख चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया. कार की तलाशी लेने पर पुलिस को 10 पेटी शराब बरामद हुई.

ये भी पढ़ेंःहनुमान मंदिर से चोरी हुआ घंटा बरामद, दो सगे भाई गिरफ्तार

वहीं, देहरादून रोड पर चेकिंग के दौरान ही एक शराब तस्कर को पुलिस ने 1 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. उधर, गंगानगर क्षेत्र में भी चेकिंग के दौरान स्कूटी से सप्लाई की जा रही 20 लीटर कच्ची शराब भी पुलिस ने पकड़ी है. मौके से स्कूटी चालक को भी गिरफ्तार किया है.

इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि फरार शराब तस्कर की धरपकड़ के लिए कार्रवाई जारी है. तस्करी में प्रयुक्त कार और स्कूटी को कब्जे में लेकर सीज कर दी है. दो आरोपियों के खिलाफ नामजद और फरार आरोपी के खिलाफ अज्ञात के रूप में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details